गाजियाबाद (युग करवट)। इंदिरापुरम थाने के एसएचओ देवपाल सिंह की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने न्यायखंड-2 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर वहां से १४ साइबर क्रिमिनलों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर से १७ सीपीयू, १६ मॉनिटर, एक दर्जन से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, चार्जर व बैंकिंग में काम आने वाले दस्तावेज और साइबर क्राइम में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की भारी खेप बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक साइबर क्रिमिनलों के इस इंटरनेशनल गैंग का नेटवर्क भारत सहित अनेक देशों तक फैला हुआ है और इसका संचालन वैशाली निवासी विजय तलवार कर रहा था। यह गैंग साइबर क्राइम करने के लिये भी हाईटैक तकनीकि का प्रयोग करता था। गैंग के हर सदस्य का अलग-अलग काम एवं टारगेट फिक्स रहता था। भारतीय अथवा विदेशी लोगों को ठगने के लिये यह गैंग हर प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करने का झांसा देता था। यह प्रक्रिया सूचना तंत्र के विभिन्न संचार माध्यमों से बल्क एसएमएस एंव मैसेज भेजकर पूरी की जाती। इसके बाद अपने शिकार को सब्ज बाग दिखाकर बैंकों में खुलवाये गये फर्जी खातों में देशी व विदेशी मुद्रा फीस के रूप में टांसफार्मर करवा ली जाती। सूत्रों की माने तो यह गैंग अब तक भारत एवं अनेक विदेशों में रहने वाले हजारों लोगों को झांसे में लेकर उनसे करोड़ों की काली कमाई कर चुका है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के आला अफसर हाईटेक जालसाजों से पूछताछ कर रहे थे।