नोएडा (युगकरवट)। पार्ट टाइम जॉब के नाम पर अज्ञात साइबर ठगो ने गाजियाबाद के वैभव खंड स्थित महागुण मेनशन सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति से 23 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि मनोज डी सोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया, तथा पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पीडि़त के अनुसार शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें टएक टास्क दिया, पूरा करने पर आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा पहुंचाया। धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने उनसे 23 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।