नोएडा (युग करवट)। जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने जिला अस्पताल सेक्टर-39 से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली गई, जिसमें नोएडा विकास प्राधिकरण, आंगनवाड़ी, आशा, ब्रीडिंग चेकर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सूचना विभाग के माध्यम से एलईडी वैन के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।