डॉ. महेश शर्मा फैन्स क्लब ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन
नोएडा (युग करवट)। गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डा. महेश शर्मा का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर महेश शर्मा फैन्स क्लब द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित गोल्डन ड्रीम बैंकेंट प्लाटिनम हॉल, नॉलेज पार्क-5 में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इससे पूर्व डॉक्टर महेश शर्मा के घर और अस्पताल पर भी हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
डॉ महेश शर्मा के जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा। कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा को जनशक्ति सेवा समिति, फोनरवा, डीडीआरडब्ल्यूए, उद्यामियों की संस्था एनईए, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल, कोनरवा, श्री सनातन धर्म सेवा समिति, श्रीजी गौ सदन, श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट, श्री नारायण सांस्कृति चेतना न्यास, नोएडा सिटजन फोरम, नोएडा पंजाबी एकता समिति, अग्रवाल मित्र मंडल, नोएडा त्यागी समाज, पंजाबी समाज नोएडा, अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन, राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन, नोएडा की विभिन्न आरडब्ल्यूए, करणी सेना गौतमबुद्ध नगर, दलित उत्थान सेवा समिति नोएडा, अखिल भारतीय ब्रहमण महासभा उत्तर प्रदेश, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा, राष्ट्रीय ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश सहित अन्य संस्थाएं और समितियों के पदाधिकारियों ने जन्मदिन की बधाई दी। वहीं सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने डॉ महेश शर्मा के जन्मदिवस पर केक काटकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का जन्म 30 सितंबर 1959 को राजस्थान के अलवर जिले के मनेठी गांव में हुआ था। सांसद ने अपने जीवन के 25 साल स्वास्थ्य सेवा में देने के बाद सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा। सांसद डॉ महेश शर्मा के जन्मदिन को लेकर जिलेवासियों में काफी खुशी का माहौल रहा। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद को जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर भी लोगो ने जमकर बधाई दी। भाजपा के आला कमान से लेकर निचले स्तर के पदाधिकारियो ने भी जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दी है। खबर लिखे जाने तक उनके जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था, तथा ग्रेटर नोएडा स्थित आयोजन स्थल पर लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे।