वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। देहात क्षेत्र में रहने वाले खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने पहल की है। प्रशांत चौधरी के प्रयासों से रिछपाल गुर्जर कबड्डी एकेडमी में 49वीं सीनियर पुरुष कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बागपत के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने की। प्रतियोगिता के ए जोन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के बीच मुकाबला है। बी जोन में गौतमबुद्घनगर, मेरठ और गाजियाबाद की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसके अलावा जोन सी में नॉर्दन रेलवे, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, और जोन डी में गाजीपुर, बनारस, भदोही और प्रयागराज की टीमें मैदान में उतरीं। टूर्नामेंट के दौरान उत्तर प्रदेश कबड्डी फेडरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विकास सिंह, महासचिव राजेश कुमार यादव, रेफरी बोर्ड चेयरमैन सुरेश ठाकुर, नार्दन रेलवे कोच अरविंद कुमार पांडे, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव सतेन्द्र चौधरी उर्फ मुंशी जी एवं रविंद्र त्यागी प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे। पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी द्वारा खेल की दिशा में किए गए इन प्रयासों की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है।