ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। जनपद गौतमबुद्घनगर में संपन हुए सहकारिता समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। गौतमबुद्धनगर जनपद में कुल 31 सहकारी समितियां हैं इसमें से 30 पर चुनाव हुआ। जनपद गौतमबुद्घनगर के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि किसानों से जुड़ी हुई सहकारी समितियों पर यह जीत केंद्र और राज्य कि डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के कारण हुई। सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक मुनेन्द्र नागर ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष और चुनाव समन्वयक सत्येन्द्र नागर, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज कसाना, विजय प्रत्याशी नीरज भाटी, दर्शन भाटी, पवन भाटी, सुमन देवी, रामे प्रधान, बबली भाटी, प्रेम सिंह, चमन सिंह, प्रकाश प्रधान, बिजेन्द्र नागर, पवन चौधरी, बालेश्वर नागर, वेदपाल शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, ब्रिजेश सिंह, कोमल सिंह, अनिल शर्मा, नितीश प्रधान सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं युवा नेता भाजपा बालेश्वर नागर को जगनपुर, अफजलपुर, अट्टा दनकौर सहकारी समिति के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर बालेश्वर नागर का स्वागत किया गया। इस मौके पर बलराज सिंह प्रधान, रणवीर नागर, जयकिशन नागर, देसराज नागर, फिरेराम, राकेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।