प्रमुख संवाददाता
गायिाबाद (युग करवट)। कॉल सेंटर का रखरखाव करने वाली कंपनी की जांच कमेटी में एक आउट सोर्स कर्मचारी को शामिल करने के बाद उठे सवाल के बाद नगर आयुक्त ने जांच टीम में संशोधन कर दिया। अब जांच टीम में आउट सोर्स कर्मचारी मुबारक हुसैन सिद्दीकी के स्थान पर जीएम जल आनंद त्रिपाठी को शामिल किया गया है। दरअसल कल नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की ओर से जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम में पहले नगर निगम की ओर से निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी और मुख्य लेखा परीक्षक विवेक सिंह के अलावा आउट सोर्स कर्मचारी मुबारक को भी शामिल किया गया था। इसको लेकर मीडिया में सवाल उठ रहे थे। सवाल था कि आउट सोर्स कर्मचारी को कैसे कमेटी में शामिल किया जा सकता है। इसके बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने जांच कमेटी में शामिल मुबारक के स्थान पर जीएम जल आनंद त्रिपाठी को शामिल किया है। दरअसल मेयर सुनीता दयाल ने एक पत्र लिखा था। जिसमें नगर आयुक्त से कॉल सेंटर का संचालन करने वाली कंपनी की जांच कराने की मांग की गई थी। इसी के बाद ही नगर आयुक्त ने जांच कमेटी बनाई थी।