गाजियाबाद (युग करवट)। निगम चुनाव के दौरान एक बार फिर से दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट के हिसाब से बढ़ाने को लेकर विवाद हो सकता है। रमतेराम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी ने कहा कि पहले सभी दुकानों पर इसके विरोध में बोर्ड लगाए गए थे। इन बोर्ड को अब हटा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि नई मेयर जो भी आएंगी, हमारे साथ न्याय होगा। इसके बाद भी संगठन अभी और भी रणनीति तैयार करने में जुटा है, जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि गत दिनों नगर निगम प्रशासन ने अपनी सभी 1702 दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट से पिछले 25 वर्ष से बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं। अध्यक्ष स्वामी का कहना है कि सर्किल रेट के हिसाब से जो किराया बढ़ाया गया।