मेरठ (युग करवट)। सरधना में चोरों ने मंदिर को निशाना बनाकर वहां से हजारों की कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी दिन निकलने पर हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार सरधना-बिनौली मार्ग पर गांव छाबडिय़ा रोड के तिराहे पर स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोडक़र मंदिर में लगा इनवर्टर, बैटरी व कलश आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो वह मंदिर का ताला टूटा देख हैरान रह गए अंदर जाकर देखा तो सामान गायब मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है।