नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आरकेजीआईटी में सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवक-युवतियों के साक्षात्कार कर उनका चयन किया। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं से जो वायदे किए थे,उन्हें निरंतर पूरा करने में लगी है। अब तक इस सरकार में हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वरोजगार शुरू कराया गया है। कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का काम किया जा रहा है कि कंपनियों में उन्हें आराम से जॉब मिल सके। यह सरकार की बडी उपलब्धि है, जो देश का युवा पहले बेरोजगार था अब रोजगार कर रहा है। वीके सिंह ने कहा कि मेले का उद्देश्य यही है कि विभिन्न कपंनियां एक छत के नीचे सैंकडों लोगों का चयन कर सकें। सांसद रोजगार मेले में कम्पयूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री, बीटेक, टेक्नीकल पदों पर नौकरी के लिए कम्पनियों द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। मेले में दस हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश गोयल, जिलला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चंद्र, मनीष, राजीव, कुलदीप आदि मौजूद रहे।