मेरठ (युग करवट)। होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस लाइन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी से होली और शब-ए-बारात पर शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि होली और शब ए बारात एक ही दिन पड़ रहे हैं। बिना किसी की इजाजत के उसपर रंग न डाले। अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। यदि किसी भी व्यक्ति ने दोनो पर्वो की शांति भंग करने की साजिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, सीएमओ अखिलेश मोहन, एडीएम सिटी, सीओ एलआईयू समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।