नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोहा मंडी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, विधायक अजीतपाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। मंडल अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान जनपद गाजियाबाद के उद्यमियों व्यापारियों और लोहा मंडी क्षेत्र के सभी व्यापारियों की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने दोनों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इन्वेस्टर्स मीट सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है और उनके कुशल नेतृत्व में प्रदान किए जा रहे भयमुक्त वातावरण में संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जनपद गाजियाबाद में भी निवेशक और अधिक निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं,परंतु जनपद गाजियाबाद के लगभग सभी औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में टूटी हुई सडक़ों के कारण उद्यमियों और व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने भी राज्यमंत्री और विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। राज्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर अविनाश चंद्र, सतीश बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, गौरव मिगलानी, कपिल जैन, जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, गौरव मिगलानी, नीरज गोयल, आशु गोयल, डॉ. जेएस तोमर आदि मौजूद रहे।