प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए केन्द्र सरकार ने तारीख की घोषणा कर दी है। गाजियाबाद सिटी में केन्द्र सरकार की सर्वेक्षण के लिए टीम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगी। केन्द्र सरकार की ओर से तारीख की घोषणा के बाद अब नगर निगम सर्वेक्षण के लिए और कार्रवाई तेज करने जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण हर वर्ष होता आ रहा है। मगर नगर निगम की हिस्ट्री में यह पहली बार होगा कि सर्वेक्षण अप्रैल महीने में होगा। इससे पहले तीन जनवरी को प्रति वर्ष सर्वेक्षण होता था। कोरोना काल में सर्वेक्षण फरवरी और मार्च महीने में हुआ है। मगर इस बार अप्रैल में सर्वेक्षण होने जा रहा है। वैसे नगर निगम गाजियाबाद लंबे समय से सर्वेक्षण को लेकर तैयारी में लगा है। नगर निगम को लग रहा था कि मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में ही टीम गाजियाबाद आ जाएगी। मगर अब केन्द्र सरकार ने अब गाजियाबाद सर्वेक्षण कराने के लिए टीम भेजने का फैसला लिया है।
नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. मिथिलेश कुमार का कहना है कि नगर निगम पहले से ही सर्वेक्षण को लेकर तैयारी में जुटा है। उन्होंने बताया कि सिटी में वॉटर प्लस सर्वेक्षण पहले ही हो चुका है। अब सामान्य सर्वेक्षण होना बाकी है। इसकी तैयारी नगर निगम पहले से ही कर रहा है। टीम आने से पहले जो बाकी तैयारी बची है उस तैयारी को भी पूरा कर लिया जाएगा।