प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन रहा। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने दल बल के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य किया। आज सबसे पहले समाजवादी पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी घोषित पूनम यादव ने 11 बजकर 30 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन जमा कराने के लिए उनके साथ समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, पूनम यादव के पति सिकंदर यादव, आरएलडी विधायक मदन भैया, आरएलडी की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता नाहर सिंह यादव, विकास यादव आदि शामिल रहे। पूनम यादव ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम में भ्रष्टïाचार कराया है। जीतने के बाद उसकी जांच होगी। दूसरा नामांकन कांग्रेस पार्टी की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी पुष्पा रावत ने 12 बज कर 20 मिनट पर दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ लोकेश चौधरी, डोली शर्मा, नरेन्द्र भारद्वाज, तरुण रावत आदि कांग्रेसी नेता शामिल रहे। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पहाड़ी ढोल नगाडे भी थे। पुष्पा रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का अच्छी सुविधाएं देना उनका प्राथमिकता होगी। बसपा की मेयर पद की उम्मीदवार निशारा खान ने महेश राज, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र जाटव, नरेन्द्र, मोहित, महेश, राजन, अयूब खान के साथ नामांकन किया। शास्त्रीनगर निवासी सविता डागर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अनिल अग्रवाल विधायक अजितपाल त्यागी, सुनील शर्मा, संजीव शर्मा आदि के साथ सुनीता दयाल ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।