गाजियाबाद (युग करवट)। जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरूण ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश व जिले की उपलब्धियों के बारे में बताया। एक प्रेसवार्ता में उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ अवस्थाओं का ही बोलबाला रखा। सपा सरकार में प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार था कि उसे ठीक करने में योगी सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था में कमिश्नर प्रणाली लागू होने से सुधार आया है। एक साल में ९३२ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है, तो वहीं ५७ आपराधिक मामलों में ६४ करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर जिले में पिंक बूथ जल्द बनाए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले ने कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं। चाहे वह कोविड प्रबंधन हो, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हो, चाइल्ड सेक्स रेश्यो हो या अमृत सरोवार योजना, सभी में योगी सरकार ने उपलब्धि पाई हैं। प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक सुनील शर्मा, विधायक मंजू सिवाच, विधायक अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व मेयर आशा शर्मा, पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, डीएम आरके सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगरायुक्त नितिन गौड़, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप चौहान और राज्यमंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे।