मिहिर भोज जयंती यात्रा में बवाल
मेरठ (युग करवट)। आज बिना अनुमति निकाली जा रही सम्राट मिहिर भोज की जयंती यात्रा में बवाल मच गया। सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें 3 बसों में भरकर पुलिस लाइन ले गई है। गुर्जर समाज के लोग जबरन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। एडीएम प्रशासन, एसडीएम मेरठ, एसपी देहात सहित तमाम पुलिस, प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं। गुर्जर समाज के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। 5 ड्रोन से निगरानी की जा रही है। दरअसल, आज गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती है। इस मौके पर गुर्जर समाज के लोग जिला प्रशासन से यात्रा निकालने की परमिशन मांगी थी। लेकिन, यात्रा का राजपूत करणी सेना विरोध कर रही है। इस लिहाज से प्रशासन ने गुर्जर समाज को यात्रा की अनुमति नहीं दी। राज्यमंत्री दिनेश खटीक का कहना है कि सोमवार को कोई यात्रा नहीं निकाली जाएगी।
सभी लोग सीधे थाना तिराहे पर पहुंचकर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौट जाएंगे।