गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी, रालोद और आजाद समाज पार्टी गठबंन प्रत्याशी पूनम यादव का जोरदार चुनाव प्रचार लगातार जारी है। महानगर की बस्तियों में जाकर शहर के विकास के नाम पर पूनम यादव समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से कर रही हैं। इसी क्रम में पूनम यादव, पति सिकंदर यादव और उनकी टीम वाल्मीकि बस्तियों में पहुंची। यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने एकजुट होकर पूनम यादव के पक्ष में वोट कर नगर निगम से भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही।
पूनम यादव ने वाल्मीकि समाज के लोगों से वोट मांगते हुए 11 मई को साइकिल के निशान के सामने का बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि केवल समाजवादी पार्टी गठबंधन ही शहर का विकास करा सकता है। वाल्मीकि बस्तियों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी ने मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में भी जनसंपर्क किया। मुस्लिम बस्तियों में रहने वाले लोग खुलकर पूनम यादव के समर्थन में आए। पूनम यादव ने भी सभी से वायदा किया कि महानगर में बिना किसी भेदभाव विकास की गंगा बहाई जाएगी।
चुनाव प्रचार से लगने लगा है कि वाल्मीकि एवं मुस्लिम समाज पूनम यादव के साथ एकजुट होकर खड़ा है। इसके अलावा पूनम यादव अपने पति एवं देवर रवि यादव के साथ चुनाव प्रचार के लिए बिहारीपुरा और डूंडाहैड़ा भी पहुंची, यहां उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूनम यादव एवं उनके पति सिकंदर यादव का भव्य अभिनंदन भी किया गया।