गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव ने अपने पति सिकंदर यादव और देवर रवि यादव के साथ मुस्लिम बस्तियों का दौरा किया और चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। इस दौरान मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम यादव का कैला भट्टा, बिहारी पूरा, डूंडाहेडा में जोरदार स्वागत भी हुआ। उधर, गोविंदपुरम में गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव ने वोट मांगे और क्षेत्र के विकास का वायदा किया। इस दौरान उनके पति सिकंदर यादव ने कहा कि वे बहुजन महापुरुषों की एक मिशनरी बनाने वाले और उनके बताए मार्ग पर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा कि पूनम यादव जीतती हैं तो जय भीम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजेगा।