गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी पूनम यादव के समर्थन में आज रोड शो निकाला गया। जिसमें पूर्व विधायक राकेश यादव, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, मधु चौधरी, राजदेवी चौधरी, विशाल वर्मा, राहुल चौधरी, राशिद मलिक, रितु खन्ना समेत हजारों की तादात में समर्थक शािमल रहे। पूनम यादव और उनके पति सिकंदर यादव समेत तमाम नेताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाया। इसके बाद रोड शो की शुरूआत की गई। जो शहर के अलग-अलग मार्गों से होते हुए रवाना हुआ। रोड शो का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशी समेत सभी वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों को भी जिताने की अपील जनता से की।