नोएडा (युग करवट) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चमन भाटी की डाबरा गांव में गोली मारकर अप्रैल माह वर्ष 2013 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार योगेश डाबरा, उमेश शर्मा, कुलबीर आदि 7 लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर कोर्ट में बहस होने के बाद आज न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाया जाना है। इस वजह से सारे कुख्यात आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोर्ट परिसर को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इस मामले में रणदीप भाटी गैंग के कुछ और लोग भी शामिल हैं। मालूम हो कि सपा नेता चमन भाटी की वर्ष 2013 के अप्रैल माह में उसे समय हत्या कर दी गई थी जब वह डाबरा गांव के पास से जा रहे थे। चमन भाटी सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल के खासी नजदीकी बताए जाते थे।