नोएडा (युग करवट)। उप्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर-वाजितपुर में सपा के वरिष्ठ नेता स्व. राजपाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। हमें उनके बहकावे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में जनगणना हो सकती है तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, फकीर चंद नागर, निवर्तमान नोएडा महानगराध्यक्ष दीपक विग, निवर्तमान उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष महेंद्र यादव, भरत यादव, सुनील चौधरी, प्रताप चौहान, कालू यादव, जयकरण चौधरी, सूबे यादव, अंकुर पहलवान, विकास यादव, सुंदर यादव, ओमपाल राणा, सुशील यादव, प्रमोद यादव, महेश यादव, मुन्ना आलम, टीटू यादव, रालोद महानगर अध्यक्ष विजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।