गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संत गाडगे बाबा के 147वें जन्मदिन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उन्होंने धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनाया किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। इस अवसर प्रमुख रूप से रमेश चंद यादव एडवोकेट, अनुष्का सिंह, प्रदीप गहलोत, गुलाब सिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, रोशन, किशोर कुमार, मनोज पंडित, सतेंद्र सिंह भगत ,दीपक शर्मा, राजन, शहनवाज आलम, अफसाना, सतेंदर शर्मा, अजय कुमार, राज देवी चौधरी, किरण कालिया, ताहिर हुसैन आदि उपस्थित थे।