नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार कसाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन संजीव उपाध्याय एडवोकेट ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता के नेता रमेश चंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बेरोजगारी ने तो पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार एक वर्ग विशेष को लोगों को टारगेट कर फर्जी एनकाउंटर कर आ रही है। वरिष्ठ सपा नेता नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी न्यूज़ नगर निगम चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। हरेंद्र कुमार कसाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी अधिवक्ता उन सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हैं तथा जो नगर निगम के के पार्षद व मेयर प्रत्याशी को पूरी मदद करेंगे तथा जो भी कानूनी कार्यवाही हो उनके साथ समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इस अवसर पर संजीव उपाध्याय, संजीव कुमार, भारत भूषण सिंह, दिनेश कुमार यादव, राहुल यादव, श्रीकृष्ण पाल सिंह, साहिल कसाना, अंकित, महावीर, सुधीर चौधरी, कयूम खान, बीएस तोमर, सत्य प्रकाश, राज देवी चौधरी, मधु चौधरी, किरण कालिया आदि उपस्थित रहे। .