ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। स्वतन्त्रता सेनानी, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं राष्ट्रभक्त थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी बेबाक राय और फैसले के लिए याद किया जाता है। इस मौके परमहेश आर्य, डॉ महेंद्र नागर, मिंटी खारी, अवनीश भाटी, विकास भनौता, सुनील बदौली, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, अकबर खान, जुगती सिंह, नीतीश भाटी, सोनू चौधरी, विपिन नागर, विक्रम टाइगर, विपिन सैन, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत तौगड़, वकील सिद्दकी, बबली भाटी, सतीश भाटी, नीरज सैन, पप्पन, नीरज तंवर सहित अन्य मौजूद रहे।