नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सनातन धर्म पर मंथन करने के लिए देश भर के साधु संत व प्रवक्ता सात अक्टूबर को जिले में एकत्र होंगे। अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत व दिली संत महामंडल के अध्यक्ष नारायण गिरी महाराज ने बताया कि सात अक्टूबर को गोविंदपुरम के प्रीतम फार्म हाउस में सनातन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर से सात के करीब साधु-संत व प्रवक्ता शामिल होंगे। जो सनातन धर्म की रक्षा आदि विषय पर मंथन के लिए जुटेंगे। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन श्रीपंचदशनाम जूना अखाडे और दिल्ली संत महामंडल के दर्शन में किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता अखाडे के अंतर्राष्टï्रीय संरक्षक स्वामी हरिगिरी महाराज करेंगे। दो दिवसीय आयोजन में आठ अक्टूबर को १३वां तर्पण एक महाश्राद्घ के तहत देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वालों शहीदों का श्राद्घ तर्पण किया जाएगा। इस दौरान हवन, दीपयज्ञ व कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज, संस्थान के चेयरमैन नीरज त्यागी, संजय बहेडी, प्रमोद त्यागी, नरेन्द्र काकडा, अवनीश त्यागी, विकास त्यागी, ब्रहमदत्त त्यागी, विजेन्द्र त्यागी, सुरेश त्यागी, अजय, सेवाराम त्यागी, पुनीत त्यागी, अरूण त्यागी, प्रेमदत्त त्यागी आदि मौजूद रहे।