नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विश्व ब्रहमऋषि ब्राहाम्ण महासभा ने सनातन धर्म को कोरोना की तरह खत्म करने की टिप्पणी करने वाले स्टालिन के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महासभा के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और युवा कल्याण और खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त कर देने का विवादित बयान देकर देश के 100 करोड़ हिंदुओं की धार्मिक आस्था और भावनाओं को आहत किया है। इसके लिए उदयनिधि स्टालिन को अविलंब माफी मांगनी चाहिए। पूरी दुनिया के लोगों का सनातन के प्रति बढ़ती आस्था को देखकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि का मानसिक स्तर अवसाद की स्थिति में जा पहुंचा है। सनातनियों के प्रति पूर्वाग्रह होने से वे कुंठाग्रस्त हो गये हैं। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि स्टालिन ने अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर नफरती बयानं दिया है। इस हेट स्पीच का सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। आइएनडीआइए के सारे फर्जी सेक्युलर नेता मौन हैं। इस घृणित बयान के लिए उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कानून सम्मत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में विजय कौशिक, ऋषिपाल शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, डॉ. एनएस तोमर, डॉ. मिलन मंडल, कृष्ण कुमार, राकेश राणा, अनिल कुमार, आरसी शर्मा, श्रीकांत मलिक, मदनलाल बड़वार, सतीश पाल आदि उपस्थित रहे।