आयुष्मान भारत के नाम पर फर्जीवाड़ा
मेरठ (युग करवट)। जैदी फार्म स्थित सनसिटी हॉस्पिटल में हर्निया के मरीज से आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के नाम पर दस हजार रुपये लेने के मामले में आयुष्मान के नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिरोही की तहरीर पर नौचंदी थाने में चार के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गयी है। बता दें जैदी फार्म स्थित सनसिटी हॉस्पिटल में हर्निया का एक मरीज आया था। जिस पर वहां के कर्मचारी ने मरीज से आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के नाम पर दस हजार की मांगे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही यह मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिरोही ने टीम का गठन कर मामले की जांच के लिए लगाया। जांच पड़ताल करने पर मामले की पुष्टि होने के बाद अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।
इस मामले में नोडल अधिकारी की ओर से थाने में चार कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर नौमान निवासी मऊखास, शाहरुख खान किठौर, अब्दुल समद निवासी करीम नगर व हासिम मोबिन नगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।