ग्रेटर नोएडा (युगकरवट)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आज सदर तहसील पर किसान एकता संघ की पंचायत हुई। पंचायत में इस बात पर चर्चा की गई कि सदर तहसील परिसर के कमरा नंबर-8 में बने जन सुविधा केंद्र में आय, जाति, मूल निवास और वारिसान प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदक से पंजीकरण शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आवेदक से 100 से लेकर 500 के बीच में वसूल किया जाता है जबकि इसके आवेदन की सरकारी शुल्क केवल 30 रूपये है। किसान नेताओं ने कहा कि तहसील परिसर में जन सुविधा केंद्र चलाने वाला प्राईवेट कर्मचारी इस भ्रष्टाचार में शामिल है। अधिकारियों से सांठगांठ कर वह लाखों रुपए महीना अवैध रूप से कम रहा है। पंचायत के दौरान चौधरी बाली सिंह, सोरन प्रधान, रमेश कसाना, पंडित प्रमोद शर्मा, वनीश प्रधान, श्रीकृष्ण बैसला, सतीश कनारसी, जगदीश शर्मा, बिक्रम नागर, पप्पे नागर सहित भारी संख्या में किसान पंचायत में उपस्थित रहे।