नोएडा (युग करवट)। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल पुत्र रामशरण उम्र 29 वर्ष बीती रात को बाइक पर सवार होकर अपनी फैक्ट्री से बाहर निकाला, तभी एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी वाला प्रवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। इस घटना में कन्हैया लाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रिया पत्नी अमर उम्र 30 वर्ष जनपद हापुड़ में हुए एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।