मेरठ (युग करवट)। दो दिन पूर्व शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बारातियों की एक कार शनिवार को सरधना थाना क्षेत्र के कुशावली गांव के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी थी। चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल जाते समय 16 वर्षीय तल्हा पुत्र इमरान की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने पर कार सवार युवकों के परिजनों में हडक़ंप मच गया था तल्हा की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में मातम छा गया था। वहीं, उपचार के दौरान मोहल्ला गढ़ी खटीकान निवासी 18 वर्षीय अरशद की भी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अरशद 6 बहनों का इकलौता भाई था। अरशद की मौत के बाद उसकी मां व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।