प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गत ५ जनवरी से शुरू हुए सडक़ सुरक्षा माह का समापन बड़े ही गरिमामयी एवं उल्लासित माहौल में हुआ। कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित हुए समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि की हैसियत से शरीक हुए डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने किया। संभागीय परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस के अलावा कई और विभागों के सहयोग से चलाये गये सडक़ सुरक्षा माह के अंतिम दिन निकाली गई यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी भी श्री अग्रवाल ने ही दिखाई। समारोह के दौरान मंच संचालन एआरटीओ राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित गाजियाबाद कमिश्नरेट, आरटीओ और शिक्षा विभाग जैसे कई और विभागों के अधिकारियों और गणमान्य लोगों द्वारा यातायात नियमों को अनुपालन करने की शपथ भी दिलवाई गई। इसके बाद सडक़ सुरक्षा माह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, आरटीओ व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भारत, उत्तरप्रदेश व गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर हाल ही में अंडर-१९ महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्या शिखा सहलोत, पर्वतारोही ऋतु जांगिड़ को सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा ज्योति तोमर, ममता गर्ग, तनुज गंभीर, क्षितिज सिंघल, पूजा मलिक, वंदना चौधरी, अंशुमन चौधरी, रेनू, अंजू सैनी, नीलम शर्मा, आवत्र्ति अग्रवाल व प्रीति के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों, प्रबंधकों, सामाजिक संगठनों के संचालकों और सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों चीफ वार्डन ललित जायसवाल, अनिल अग्रवाल, समाजसेवी राकेश छाारिया व काजल छिब्बर सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।
वहीं डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल, एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा एआरटीओ राघवेेंद्र सिंह समेत दर्जनों पुलिस अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह् एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। उधर, समापन समारोह के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली जिसमें इस बार लगभग १०० महिला पुलिस कर्मियों, अधिकारियों ने प्रतिभाग किया, का विधिवत समापन महामाया स्टेडियम में हुआ।
इस मौके पर पुलिस, आरटीओ, शिक्षा, प्रशासन और सिविल डिफेंस के अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।