नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अशोक कुमार तिवारी पुत्र सत्य कृष्ण तिवारी उम्र 55 वर्ष का शव शुक्रवार को सेक्टर-62 के पास लहूलुहान अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-93 गेझा गांव के रहने वाले थे। मृतक शराब पीने के आदी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आएगी चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।