नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान संगठन ने सजवान नगर के ध्वस्तीकरण का विरोध करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कहा कि वर्षों से वहां लोग रह रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन उनके आवासों को तोडऩे पर आमादा है। संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि ध्वस्तीकरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। अभिलेखों में मीठेपर शाहेबाद उर्फ सजवान नगर को जैसा दर्ज है, वैसे ही छोड़ा जाए। भूमाफिया व बिल्डर अधिकारियों के साथ मिलकर गांव की जमीन पर अवैध रूप कब्जाना चाहते हैं, उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए और गांव के लोग नियमित रूप से टैक्स अदा कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। संगठन कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष लोकेश नागर, कृष्णा आदि शामिल रहे।