नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णमï् ने संसद के नये भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की संसद देश की धरोहर है, भाजपा की नहीं। हिंदुस्तान की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। राष्टï्रपति भवन, संसद जैसी इमारतें देश की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करें। देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मोदी का विरोध करने का हक है, लेकिन देश का नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्ष के सांसद संसद भवन नहीं जाएंगे। इसलिए इस तरह का विरोध ना हो और देश को जिधर ओवैसी ले जाना चाहते हैं विपक्ष उधर लेकर ना जाए।