कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज जिला संयुक्त अस्पताल में संविदा पर तैनात सफाई कर्मियों ने काम ठप कर प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप है कि वह पिछले दस साल से अस्पताल में कार्यरत हैं। करीब २० सफाइ कर्मी हैं जो लम्बे समय से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी एजेंसी ऑल ग्लोबल द्वारा वेतन देने में हमेशा ही देरी की जाती है। हर बार तीन से चार महीने बाद वेतन जारी किया है।
वर्तमान में भी करीब तीन महीने से अधिक का वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व आना वाला है लेकिन कर्मियों का वेतन जारी नहीं किया गया है।
काम बंद किया तो अस्पताल के सीएमएस द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर काम रोका तो उन्हें निकाल दिया जाएगा लेकिन वेतन को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे काम तो लिया जा रहा है लेकिन वेतन को लेकर ना अस्पताल प्रशासन न ही एंजेसी प्रबंधक कोई सहायता कर रहे हैं जिसकी वजह से सभी कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कर्मियों न कहा है कि जब तक उनका वेतन जारी नहीं हो जाता वह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं कर्मचारियों के विरोध के कारण अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।