गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में आज संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। आज संभव दिवस की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने की। इनके अलावा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, शिवपूजन यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह आदि मौजूद रहे। संभव में आज बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। संभव दिवस में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, नालों और नालियों की सफाई, डोर टू डोर गाड़ी समय पर नहीं आने या फिर ग्रीन बेल्ट आदि पर कूड़ा पड़ा होने को लेकर शिकायतें दर्ज हुईं।
निगम में वैसे तो जलकल, निर्माण, उद्यान, और टैक्स को लेकर भी शिकायतें आईं, लेकिन खबर लिखे जाने तक 17 में से 13 यानि सबसे अधिक शिकायतें हेल्थ विभाग की दर्ज की गईं। इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि समय पर सभी शिकायतों का निस्तारण करे। बता दें कि नगर निगम प्रशासन के संभव दिवस में जो शिकायतें दर्ज होती है उनके निस्तारण की रिपोर्ट सीधे नगर विकास मंत्री एके शर्मा के पास जाती है। वहीं से ही वह शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट के आधार पर शिकायतकर्ता को कॉल कर हकीकत का जायजा लेते हैं।