गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में आज संभव दिवस का आयोजन किया गया, हालांकि संभव दिवस में आज नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ शामिल नहीं हो पाए। अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज सिंह, जीएम आनंद त्रिपाठी और हेल्थ अफसर डॉ. मिथिलेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि प्रत्येक मंगलवार के दिन संभव दिवस का आयोजन किया जाता है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक आज भी संभव का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक 16 शिकातयें रजिस्टर्ड की गईं जिनमें सबसे अधिक हाउस टैक्स और अतिक्रमण की शिकायतें शामिल थीं। हाउस टैक्स को लेकर चार शिकायतें दर्ज कराई गईं, जबकि अतिक्रमण को लेकर तीन शिकायतें दर्ज हुईं।
इसके अलावा अन्य शिकायतों में हेल्थ विभाग की दो शिकायतें समाचार लिखे जाने तक दर्ज कराई जा चुकी थीं। गौरतलब है कि संभव में जो शिकायतें दर्ज होती हैं उनका निस्तारण आठ दिनों के अंदर कराया जाना अनिवार्य होता है। इसी क्रम में आज जो शिकायतें दर्ज कराई गई है, उनके निस्तारण के निर्देश विभागाध्यक्षों को दे दिए गए।