गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में आज संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ उपस्थित रहे। इनके अलावा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, आदि अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम में आज संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक 14 शिकायतें संभव में दर्ज कराई गई है। संभव कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है। इस दौरान सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जन सुनवाई होती है। आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से नगर निगम को अवगत कराया गया। नगर विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा भी संभव में आई शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया पर नजर रखते है। वह लखनऊ से ही कॉल कर शिकायत के निस्तारण होने की सत्यता को जानने की कोशिश करते है। इस कारण संभव में आई शिकायतों को अधिकारी और भी गंभीरता से लेते हैं।
गाजियाबाद (युग करवट)। गुरु तेगबहादुर साहिब चौक एवं सभी सर्व समाज वाटिकाओं के ब्यूटीफिकेशन की मांग को लेकर नगर निगम में आज से शिरोमणी अकालीदल अमृतसर की ओर से यह भूख हड़ताल आज सुबह शुरू की गई। इस दौरान एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त के नाम दिया गया है जिसमें कहा गया कि मेरठ रोड के पास स्थित चौक गुरु तेग बहादुर साहिब के नाम से जगह आवंटित है। इसके अलावा हिंडन नदी के पास रेलवे लाइन के पीछे जगह सर्वसमाज की वाटिकाओं के लिए भी आवंटित की हुई है, मगर इनका नव निर्माण जरूरी है। इस प्रकरण में कई बार नगर निगम को निवेदन पत्र दिया गया जिससे वाटिका और चौक का विकास किया जा सके। यह ज्ञापन मनी रियाड जिला प्रधान गाजियाबाद की ओर से दिया गया। गुुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार गुरुदीप सिंह, सचिव ज्ञानी गुरूमुख सिंह, रिक्षपाल सिंह आदि ने समर्थन किया।