प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम सभागार में आज संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम में 17 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी थीं, हालांकि इनमें कई मांगे भी शामिल है।
संभव कार्यक्रम में आज नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के अलावा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एक बार फिर से नगर निगम में ब्रज विहार नाले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
लोगों ने मांग की है कि नाले के पानी से आने वाली दुर्गंध से उन्हें निजात दिलाई जाए। इसके अलावा समाचार लिखे जाने तक लाइट बंद होने, साफ-सफाई ठीक से नहीं होने, कई जगह से कूड़ा न उठाए जाने आदि की शिकायतें आईं। नगर आयुक्त डॉ. गौड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं उनका निस्तारण समयबद्घ तरीके से किया जाए। इस दौरान आई शिकायतों में से तीन का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश नगरायुक्त ने दिए, बाकी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर दूर करने के लिए कहा गया।