प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। निगम में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आज मुख्य कर निर्धारण अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान समाचार लिखे जाने तक कुल 15 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी थी। संभव दिवस में आज नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त आदि अधिकारियों को भी बैठना था। मगर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा को देखते वह व्यस्त रहे। इस कारण संभव में वह नहीं बैठे। संभव में बैठने वाले अधिकारियों में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अलावा निर्माण विभाग, जलकल, प्रकाश आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। संभव दिवस का आयोजन हर मंगलवार को सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक आयोजित किया जाता है। संभव दिवस में हालांकि अब कम लोग ही शिकायत दर्ज करा रहे है।
कारण यह है कि नगर आयुक्त और तमाम अधिकारी भी लोगों की हर रोज दस बजे से लेकर 12 बजे तक शिकायत सुनते है। माना जा रहा है कि इसी कारण ही संभव में शिकायतों को दर्ज कराने का सिलसिला पहले के मुकाबले कम हो गया है।