गाजियाबाद (युग करवट)। निगम में आज संभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज संभव कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ मौजूद नहीं रहे, क्योंकि शासन की ओर से वह वीसी में व्यस्त थे। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, और अरूण कुमार यादव मौजूद रहे। इनके अलावा सभी विभागाध्यक्ष निर्माण विभाग की तीन शिकायतें, हेल्थ विभाग की पांच शिकायतें, अतिक्रमण को लेकर चार शिकायतें आदि दर्ज कराई गई। समाचार लिखे जाने तक कुल मिलाकर 19 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण तत्काल करने का निर्देश जारी किया गया है।