गाजियाबाद (युग करवट)। समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार गुप्ता के राजनगर निवास पर एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें अखिल भारतीय श्रीराधा माधव संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में संकीर्तन रत्न सलिल श्रीवास्तव ने श्रीराधा रानी सरकार और श्रीमाधव जी का बहुत ही सुंदर गुणगान किया। इस संकीर्तन मण्डल के संजीव कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर श्रीराधा, माधव का बहुत ही सुंदर दरबार सजाया गया। संकीर्तन में दुधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, महापौर सुनीता दयाल, इस्कॉन मंदिर राजनगर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास, एमएलसी दिनेश गोयल, केन्द्रीय मंत्री वीके सिहं की सुपुत्री मृणालिनी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, डिप्टी मेयर राजीव शर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र यादव, चेयरमैन विभु बंसल, संस्कार उपवन के संस्थापक नवनीत प्रिय दास, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह, बलदेवराज शर्मा, जगदीश साधना, गोपाल अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कौशिक, लोहा मण्डी के अध्यक्ष अतुल जैन, युग करवट के एडिटर इन चीफ सलामत मियां, दीपक भाटी, अशोक ओझा, संदीप सिघल, पार्षद प्रवीन चौधरी, इस्कॉन प्रबंधक सुरेश्वर प्रभु उपस्थित रहे।