गाजियाबाद (युग करवट)। संजयनगर एल ब्लॉक में नगर निगम की टीम के एक्शन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम के हेल्थ विभाग के सुपरवाइजर ने सडक़ के बाहर रखे दुकान के सामान को लेकर दुकानदारों से दो हजार रुपये वसूली का अभियान शुरू कर दिया। इसकी सूचना तुरंत व्यापारियों ने क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद मनोज चौधरी और संजयनगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दी। दरअसल नगर निगम की एक टीम संजयनगर के एल ब्लॉक पहुंची। बाजार में जिस भी व्यापारी के यहां सूखा और गीला कूड़ा अगल-अलग डालने के लिए डस्टबिन नहंी मिली तो उन पर दो-दो हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया गया और वसूली शुरू कर दी गई। टीम में शामिल क्षेत्रीय सफाई सुपरवाइजर का कहना था कि अतिक्रमण के मामले में दो हजार रुपये जुर्माना वसूलने का उनके पास आदेश हैं, लेकिन आदेश किसका है यह वह नहीं बता पाए। व्यापारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल और अन्य व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे। हंगामे के बाद नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।