वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। रालोद में जिला और महानगर संगठन अभी अस्तित्व में नहीं आया है। पार्टी में दोनों अध्यक्ष नियुक्त हुए काफी समय बीत चुका है। उधर, रालोद नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने महापौर सीट पर पंजाबी समाज से आने वाली गुरी जनमेजा के नाम की पैरवी की है। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी से गुजारिश करेंगे कि पंजाबी समाज से आने वाली गुरी जनमेजा को समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन ने गाजियाबाद सीट पर महापौर का टिकट दिया जाए।
दरअसल, गाजियाबाद महापौर सीट सामान्य महिला घोषित कर दी गई है। रालोद नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू का कहना है कि उनके द्वारा प्रेसवार्ता कर गत दिनों राजनीतिक दलों से मांग की गई थी कि इस बार गाजियाबाद महापौर का टिकट किसी पंजाबी समाज के व्यक्ति को मिलना चाहिए। रालोद नेता का कहना है कि सभी ने उनकी इस बात से सहमति जताई थी। इंंद्रजीत सिंह टीटू का कहना है कि पंजाबी समाज से आने वाली एक सम्मानित, जुझारू, कर्मठ, विद्वान समाजिक सेवाओं में भागीदारी करने वाली बहन गुरी जनमेजा महापौर पद के लिए अच्छी कैंडिडेट हो सकती हैं। रालोद नेता कहते हैं कि वे अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद महोदय के सामने अपनी बात रखेंगे। उन्हें उम्मीद है कि उनकी बात सुनी जाएगी और सफलता भी हासिल होगी। गुरी जनमेजा अपना मन बनाएंगी तो गठबंधन से चुनाव लडऩे के लिए अपनी सहमति देंगी तो उनका साथ दिया जाएगा। इंद्रजीत सिंह टीटू लिखते हैं कि गुरी जनमेता पढ़ी लिखी काबिल नेता हैं, सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं और मधुर भाषी भी हैं। पंजाबी समाज ही नहीं दूसरे समाज भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित हैं। रालोद नेता इंद्रजीत सिंह टीटू का कहना है कि इस मांग को लेकर पंजाबी समाज में खासा दर्द है, लेकिन पिछले पचास वर्षों से समाज को नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है।