नोएडा (युग करवट)। भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की टीम की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल का अध्यक्ष पंकज झा को बनाया गया है। इसके अलावा मंडल उपाध्यक्ष-देशराज सिंह, अरुण बैसोया, हर्षु सेठी, टीके भाटी, शिव मोहन भारद्वाज, वाई पी गुप्ता। मंडल महामंत्री-सुनीता शर्मा, अजीत पांडे। मंडल मंत्री-पवन चौहान, नमिता चौबे, धर्मेंद्र नंदा, अभिषेक तिवारी, डीके मेहता, कपिल तिवारी तथा मंडल कोषाध्यक्ष पद पर सीमा शर्मा को नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की कार्यकारिणी में कुछ पुराने चेहरों को हटाकर नए चेहरों को स्थान दिया गया है।