गाजियाबाद (युग करवट)। हनुमान जयंती के उप्लक्ष्य में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। जिन मार्गों से होकर शोभा यात्रा निकलेगी। इस संदर्भ में एडीसीपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि कल गोल चक्कर दिल्ली, टीला मोड़ व खजूरी पुश्ता दिल्ली से लोनी बॉर्डर/लोनी की ओर आने वाले ट्रैफिक को दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा। इसी प्रकार बागपत से दिल्ली और गाजियाबाद की ओर आने वाले ट्रैफिक भी तिराहे से डायवर्ट कर दिया जायेगा।