नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। देवभूमि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व आदि शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन वैशाली इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिव अवतरण साधना सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान मिशन के डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि सेवा साधना सम्बोधि के मूल मंत्र को लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन आगे बढ़ रहा है। इस दौरान १८ नए शिव साधकों ने सेवा मिशन के सेवा कार्यों से जुडऩे का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अंकित गिरि ने किया। इस दौरान मेरठ अंचल प्रभारी चंद्रप्रकाश चौहान, दिल्ली अंचल संयोजक विनय चौधरी, वैशाली इकाई संयोजक रवि कसाना, गौतमबुद्घनगर संयोजक राजेश सिंह, पंकजा मिश्रा, पंकज चौहान, ओमेन्द्र कसाना, मधु गोस्वामी, यशपाल भाटी, मनोज कसाना, डॉ. कमल, विशाल कौशिक, रविन्द्र प्रजापति, संदीप पंडित, राहुल चौहान, कुंवरपाल वर्मा, अनमोल गुप्ता, प्रिया गुप्ता, आरती शर्मा, कीर्ति तिवारी, अंजना कसाना, मोहिनी चौहान आदि मौजूद रहे।