गाजियाबाद (युग करवट)। आज रात से फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। रात १२ बजे से दूधेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा के उपरांत मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे। बाबा का इस बार श्रंृगार महाकाल के रूप में किया जाएगा। त्रयोदशी के चलते आज सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिये लोग हपुंचे।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्टï्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि महारज ने बताया कि विधिवत शिवलिंग का पूजन करने के उपरांत चतुर्दशी का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा और १७ फरवरी की रात ८ बजकर दो मिनट से चतुर्दशी आरंभ हो जाएगी, उससे पूर्व त्रयोदशी रहेगी। ऐसे में रात १२ बजे से चतुर्दशी का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।
जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिर में बेरिकेट्स के अलावा श्रद्घालुओं के लिए गंगाजल की भी व्यवस्था की गई है, वहीं मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। आज रात को भगवान शिव की बारात भी कलाकारों द्वारा निकाली जाएगी व शिव का संकीर्तन भी होगा। जलाभिषेक को देखते हुए मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी ब्लॉक किया जाएगा जिससे शिवभक्तों को कोई समस्या न हो।