नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला मुख्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएम आरके सिंह ने करते हुए कहा कि रक्त की एक यूनिट कई जिंदगी बचा सकती हैं। मृत्यु उपरांत उसके अंग अन्य जरूरत के काम आ सकते हैं उन्हें जीवन दान मिल सकता है। इसलिए लोगों को रक्तदान व अंगदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि हजारों लोगों का जीवन बचाया जा सके। इसके उपरांत डीएम ने कार्यक्रम में लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई गई व मौके पर ही दर्जनों लोगों ने अंगदान की शपथ लेते हुए फार्म भी भरे। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान कर अपना सहयोग दिया। इसके अलावा सेवा पखवाडे के तहत उत्क्रष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, सोसायटी के सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ. किरण गर्ग, जिला सर्विलंास अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, संजय यादव, विनीता त्यागी, काजल छिब्बर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।