गाजियाबाद (युग करवट)। वार्ड नंबर 91 कवि नगर से भाजपा प्रत्याशी शिवम शर्मा ने जनसंपर्क किया। कवि नगर के कबीर पार्क एवं कला धाम पर सुबह 7 बजे शिवम शर्मा ने जनता से भेंट की और कहा कि पार्षद और मेयर पद पर कमल के फूल को वोट दें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत करें। सभी उपस्थित लोगों ने एक सुर मे कहा कि हम पूरी तरह बीजेपी के साथ हैं और अपना वोट तो देंगे ही तथा अपने सहयोग से भी वोट दिलवाएंगे। इस दौरान कविनगर के कई इलाकों में शिवम शर्मा का स्वागत भी किया गया।